जम्मू-कश्मीर: केंद्र ने 28 हजार और जवानों की तैनाती का आदेश दिया


peace is a word that is not for Kashmir

 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती के फैसले के हफ्ते भर बाद केंद्र ने घाटी में 28 हजार और जवानों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

द हिंदू की खबर के मुताबिक सुरक्षा बलों को राज्य में जिला स्तरों पर सुरक्षा मजबूत करने के आदेश मिले हैं. अतिरिक्त जवानों को जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में बांटा गया है.सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों तथा घाटी की अन्य जगहों पर तैनात किया जा रहा है. इनमें अधिकतर सीआरपीएफ कर्मी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि इस तरह अचानक 280 से अधिक कंपनियों (28,000 सुरक्षा कर्मियों) को देर शाम तैनात किए जाने का कोई कारण नहीं दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक शहर में प्रवेश और बाहर निकलने के सभी रास्तों को केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को सौंप दिया गया है.

इसी बीच कल देर शाम नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में बताया कि उन्हें अलग-अलग लोगों, विशेषकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, बैठक के लिए बुला रहे हैं. उन्होंने लिखा, “…आज प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद डा. फारूक अब्दुल्ला साहब रविवार को राज्य के नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.” कल एनसी पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.

वहीं खबरें हैं कि स्थानीय निवासी घबराए हुए हैं और उन्होंने जरूरी सामान खरीदना शुरू कर दिया है.


ताज़ा ख़बरें