पाकिस्तान: लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को ISI का नया प्रमुख नियुक्त किया गया
DAWN
पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बनाया है. वो असीम मुनीर का स्थान लेंगे. फैज हमीद को काफी कड़े रुख वाला सैन्य अधिकारी माना जाता है.
इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर केवल आठ महीने अपने पद पर बने रह सके.
पाकिस्तानी सेना की प्रेस विंग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आईएसआई के पूर्व उच्च अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को एजेंसी का महानिदेशक चुना गया है.
हालांकि सेना की ओर से इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया गया.
पाकिस्तान में सेना को सबसे प्रभावशाली माना जाता है. ये देश अपने पूरे इतिहास में आधे से ज्यादा समय तक सैन्य शासन में रहा है. यहां तक लोकतांत्रिक शासन में भी सेना यहां बहुत अधिक प्रभावशाली रहती है.
पाकिस्तान में आईएसआई बहुत ताकतवर संस्था मानी जाती है, इसलिए इसका प्रमुख बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस खुफिया एजेंसी पर अकसर पड़ोसी देश भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने का आरोप लगता रहा है.
इसके अलावा आईएसआई पर अफगान तालिबान और दूसरे आतंकवादी समूहों को पनाह देने के आरोप भी लगते रहे हैं.
फिलहाल इस खुफिया एजेंसी पर पाकिस्तान में प्रेस पर पाबंदी लगाने का प्रयास, पिछले साल हुए चुनाव को प्रभावित करने, मानवाधिकार समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने जैसे आरोप लगते रहे हैं.
सेना का पक्ष लेने वालों का तर्क है कि पाकिस्तान को बाहरी शक्तियों से खतरा है. ये भारत जैसे अपने पड़ोसी देश को खुद के लिए खतरा मानते हैं और खुफिया एजेंसी को कानून के अंदर देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बताते हैं.
जानकारों का कहना है कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अपने पिछले कार्यकाल में इस खुफिया एजेंसी में काफी प्रभावशाली रहे हैं. 2017 में नागरिकों और फौज के बीच तनाव के बाद हुए फैजाबाद समझौते में उनका हाथ ही बताया जाता है.