पाकिस्तान ने भारत शासित कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की आलोचना की


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

पाकिस्तान ने भारत शासित कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की आलोचना करते हुए इस फैसले को खारिज किया है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत शासित जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय तौर पर एक विवादित क्षेत्र है.

भारत की ओर से इस मामले में एक तरफा फैसला नहीं लेने से इस क्षेत्र के विवादित होने की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ता है. संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में यह एक विवादित क्षेत्र के रूप में प्रस्तावित है.

पाकिस्तान ने कहा है कि ना ही जम्मू-कश्मीर और ना ही पाकिस्तान की आवाम इस फैसले को कभी मानेगी. इस अंतरराष्ट्रीय विवादित क्षेत्र में भारत के इस गैर-कानूनी कदम के खिलाफ पाकिस्तान सभी संभावित कानूनी विकल्पों को आजमाएगा.

पाकिस्तान का कहना है कि वो राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक रूप से जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ है और कश्मीर को लेकर उनके आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है.


Big News