सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख जनरल बाजवा की सेवा छह महीने बढ़ाने को मंजूरी दी


Pakistan: Supreme Court approves extension of service for Army Chief General Qamar Javed Bajwa by six months

 

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान सरकार को राहत देते हुए सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की सेवा छह महीने के लिए बढ़ाने की सशर्त अनुमति दे दी है.

‘जियो टीवी’ की खबर के अनुसार मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खान खोसा और न्यायाधीश मजहर आलम खान मियां खेल और मंसूर अली शाह ने अपने संक्षिप्त आदेश में सरकार को छह महीने के भीतर आवश्यक कानून लाने का निर्देश दिया.

बाजवा का तीन साल का पहला कार्यकाल बृहस्पतिवार रात खत्म हो रहा है और अब वह छह और महीनों के लिए सेना प्रमुख बने रहेंगे.

प्रधानमंत्री खान ने 19 अगस्त को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर क्षेत्रीय सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया था.

सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के बाद 19 अगस्त को जारी अधिसूचना वापस लेकर नई अधिसूचना जारी की जिसे अदालत ने बुधवार को खारिज कर सरकार को झटका दे दिया.

इसके बाद खान ने बुधवार को ही कैबिनेट की आपात बैठक कर इस स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की, जिसमें बाजवा खुद भी मौजूद रहे.


ताज़ा ख़बरें