पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया
पाकिस्तान ने 290 किमी की मारक क्षमता के साथ सतह से सतह में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जानकारी दी कि “बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने टीम की सराहना की साथ ही देश को सफल परीक्षण पर बधाई दी है.”
माना जा रहा है कि इस्लामाबाद भारत और पाक के बीच युद्ध का माहौल बनाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान जम्मू और कश्मीर पर केंद्रित करना चाहता है, इसलिए ये परीक्षण किया गया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में परमाणु टकराव की ओर इशारा किया था. जिसके बाद 26 अगस्त को दिए अपने संदेश में भी उन्होंने यही बात दोहराई थी.
राजनयिकों ने इससे पहले जानकारी दी थी कि कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर के प्रस्तावों के तहत पाकिस्तान की ओर से भारत को तीन दिन पहले 26 अगस्त को ही इस परीक्षण की जानकारी दी गई.
राजनयिकों ने बताया कि पाकिस्तान में पंजाब के फतेहजंग स्थित नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) में इसे ट्रैक किया जाएगा. वहीं इस मिसाइल को बलूचिस्तान के क्षेत्र में टेस्ट किया जाएगा.
उसने कराची हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से बंद करने का कदम संभावित मिसाइल परीक्षण को देखते हुए ही उठाया है. कराची हवाई क्षेत्र के तीन रास्ते 28-31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि “पाकिस्तान कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित करना चाहता है. वो ये संदेश देना चाहता है कि कश्मीर मसले का समाधान उसके मुताबिक हो नहीं तो परमाणु युद्ध की संभावनाएं बनी रहेंगी.”
एक भारतीय राजनयिक ने जानकारी दी कि इमरान खान जनता और विपक्ष द्वारा उनके नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब इस परीक्षण के जरिए देना चाहते हैं.
गजनवी छोटी दूरी की मिसाइल है. पाकिस्तान के पास गोरी और शाहीन सीरीज में मध्य रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल हैं. शाहीन III 2,750 किमी की मारक क्षमता के साथ सबसे लंबी दूरी की मिसाइलें हैं.