महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया डाक टिकट


pm modi and other leaders also launched UN postage stamp of Mahatma Gandhi

  ANI

संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों ने बापू का डाक टिकट जारी किया. इसके साथ ही नेताओं ने गांधी सोलर पार्क का भी अनावरण किया.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में “समकालीन विश्व में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता” नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न भी मौजूद थीं.

जानकारी के मुताबित इस पार्क में 193 सोलर पैनल लगे हुए हैं जो कि 50 किलोवाट बिजली पैदा करेगा.

वहीं आज एक अन्य कार्यक्रम में बिल गेट्स और मेलिंडा फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री मोदी को “स्वच्छ भारत अभियान” के लिए “ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड” से सम्मानित किया.

इस मौके पर पीएमओ इंडिया ने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है. ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है”

एक अन्य ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं समझता हूं कि जब तक मानवता के साथ गांधी जी के विचारों का ये प्रवाह बना रहेगा, तब तक गांधी जी की प्रेरणा और प्रासंगिकता भी हमारे बीच बनी रहेगी”

प्रधानमंत्री ने कहा, “महात्मा गांधी ने एक ऐसी समाज व्यवस्था का बीड़ा उठाया, जो सरकार पर निर्भर न हो. महात्मा गांधी परिवर्तन लाए, ये सर्वविदित है, लेकिन ये कहना भी उचित होगा कि उन्होंने लोगों की आंतरिक शक्ति को जगा कर उन्हें स्वयं परिवर्तन लाने के लिए जागृत किया”


Big News