तीनों सेनाओं के बीच समन्वय के लिए होगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’- पीएम


pm modi announces India will have a Chief of Defence Staff

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से घोषणा की कि तीन सेनाओं का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि जल, थल और वायु सेना में समन्वय बढ़ाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा, “हमारी सेनाएं हमारे देश का गौरव हैं. सेनाओं के बीच समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैं घोषणा करता हूं कि भारत में तीनों सेनाओं का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इससे हमारी सेना और अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगी.”

उन्होंने कहा, सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बनाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं को एक साथ चलना होगा.


Big News