राजीव गांधी पर टिप्पणी कर बुरी तरह घिरे नरेंद्र मोदी


pm modi attack on ex pm rajiv gandhi, badly criticized

 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना हो रही है. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए उनके दिवंगत पिता पर तीखी टिप्पणी की थी, लेकिन अब वे उसी टिप्पणी पर घिरते नजर आ रहे हैं.

विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे लेकर आक्रामक रुख अपना रखा है. कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 1991 में मारे गए एक व्यक्ति (राजीव गांधी) को बदनाम करके औचित्य और शालीनता की सभी हदें पार कर दी हैं

चिदंबरम ने मोदी से सवाल पूछा कि क्या वे कुछ पढ़ते भी हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पर लगाए गए आरोप को दिल्ली हाई कोर्ट ने पूरी तरह से निराधार करार दिया था.

अपने दिवंगत पिता पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी जी, खेल खत्म हो चुका है. आपके कर्म आपके इंतजार में हैं. आप अपने भीतर के विचार मेरे पिता पर थोपकर बच नहीं सकते.”

प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता जवाब देगी.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी के बारे में जो कहा उससे हमें बहुत दुख हुआ. किसी देश का प्रधानमंत्री देश के लोगों के लिए बोलता है, यह उत्तरदायित्वपूर्ण काम है, वो मूर्खतापूर्ण बातें नहीं करता.”

कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री राफेल मुद्दे पर घिर गए हैं और बुरी तरह से डरे हुए हैं. पार्टी प्रवक्ता संजय झा ने कहा कि बीजेपी के तमाम प्रयासों के बाद भी राजीव गांधी कोर्ट से निर्दोष साबित हुए थे.

उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री की टिप्पणी की आलोचना की है. उन्होंने इसे झूठ की खेती करने वालों का काम बताया है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया था.

उन्होंने इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिवंगत पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था.


ताज़ा ख़बरें