जी-20 सम्मलेन: ट्रम्प और मोदी ने गिनाए बातचीत के मुद्दे


India with BRICS countries in terms of 5G and data localization

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बीच जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत से पहले मुलाक़ात हुई. यह मुलाक़ात जापान, अमेरिका और भारत के बीच हुई संक्षिप्त  मुलाक़ात के बाद हुई. इस मौके पर भारत और अमेरिका दोनों ने व्यापार, रक्षा और 5G संचार नेटवर्क समेत कई मुद्दों पर बातचीत की.

प्रधानमंत्री मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार डोनल्ड ट्रम्प से मिले थे. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह सम्मलेन में ईरान, 5G, रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर बात करना चाहते हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे भारत के साथ आज होने वाली बातचीत में व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहेंगे. ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के संबंध अतीत में इतने करीबी कभी नहीं रहे. हम व्यापार समेत सैन्य मुद्दों पर आज बातचीत करेंगे.

हालांकि कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह अमेरिकी वस्तुओं पर बहुत अधिक कर लगा रहा है. उन्होंने स्पष्ट  कर दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के दौरान यह मुद्दा शीर्ष प्राथमिकता में होगा. माना जा है कि ट्रम्प ने यह कहकर भारत के साथ बातचीत की शर्तें पहली ही तय कर दी थीं.


Big News