राफेल पर हंगामा: राहुल बोले, प्रधानमंत्री हैं दोषी


PMO was involved in Rafale negotiation it is open and shut case Rahul Gandhi

 

राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रक्षा मंत्रालय की कड़ी आपत्तियों के बावजूद दखल दिया था. अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार दि हिन्दू के इस खुलासे के बाद राफेल पर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.

इस खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए.

राहुल ने कहा कि बीते एक साल से हम राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार की बात उठा रहे हैं और अब रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट बता रही है कि पीएम ने देश को धोखा दिया.

उन्होंने रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “पीएम ने सीधे तौर पर सौदे में हस्तक्षेप किया था. मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ का नुकसान कराया. पीएम ने चोरी कर पैसे अनिल अंबानी को दिए और उन्होंने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई. अब साफ है कि प्रधानमंत्री ने इस देश से चोरी की है. मैं कड़े शब्द इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन करने को विवश हो रहा हूं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं. “

उन्होंने कहा, “ये साबित हो गया कि चौकीदार चोर है. डील पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला था. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने झूठ बोला.”

अंग्रेजी दैनिक दि हिन्दू ने 24 नवंबर 2015 के तारीख वाला रक्षा मंत्रालय का एक नोट प्रकाशित किया है, जिसमें यह बात सामने आई है. इस नोट के जरिए तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के संज्ञान में यह लाया गया था कि पीएमओ की ओर से राफेल सौदे में किए गए दखल से रक्षा मंत्रालय और सौदे के लिए बने भारतीय खरीद दल की स्थिति कमजोर हुई है.

यह भी पढ़ें: दि हिंदू का खुलासा, राफेल सौदे में पीएमओ ने किया था दखल

इससे पहले भी कांग्रेस लगातार आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार ने जान-बूझकर रिलायंस समूह को फायदा पहुंचाने के लिए 36 राफेल विमान 54 अरब डॉलर रुपये में खरीदे हैं.

वहीं इस खुलासे के बाद दूसरी विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमले किए. सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने इस मामले में कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने किसके फायदे के लिए रक्षा मंत्रालय और एयर फोर्स को नजरअंदाज किया? इंडियन एयर फोर्स के डिप्टी चीफ ने क्यों पीएमओ को पत्र लिखकर फ्रांस सरकार से समानांतर बातचीत करने से रोका? हम हमेशा से कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने 59 हजार करोड़ के राफेल स्कैम में सीधे तौर पर घोटाला किया और अपने लोगों को फायदा पहुंचाया है.”

अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया, “राफेल पर आज के खुलासे के बाद ‘स्वतंत्र’ सीबीआई को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर छापा मारना चाहिए और राफेल से जुड़े सभी दस्तावेज जब्त करने के साथ-साथ गिरफ्तारी करनी चाहिए, जैसे मेरे दफ्तर, आवास और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के यहां छापा मारा गया.”


Big News