तबरेज अंसारी लिंचिंग: पुलिस ने वापस से आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया


tabrez killing police drop murder charge

 

तबरेज अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के ऊपर से हत्या का आरोप हटा लेने के फैसले की चौतरफा आलोचना के बाद पुलिस ने सभी 13 आरोपियों पर वापस से हत्या का आरोप लगा दिया है. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अपनी पूरक चार्जशीट में नई मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोपियों पर वापस से हत्या का आरोप लगाया है.

झारखंड पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पहली चार्जशीट में मौत के कारण को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिजर्व रखा गया था.

वहीं आरोपियों पर वापस से हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने कहा कि उन्होंने इसके लिए अतिरिक्त सबूतों का सहारा लिया है. उन्होंने मेडिकल विशेषज्ञों से बात की है. मेडिकल विशेषज्ञों ने अंसारी की मौत का कारण सर पर लगी चोट और दिल का दौरा पड़ने, दोनों को बताया है. पुलिस ने कहा कि अंसारी को भीड़ द्वारा पीटे जाने वाले वीडियो से भी छेड़छाड़ नहीं हुई है.

यह भी पढे़ं- तबरेज अंसारी लिंचिंग: पुलिस ने आरोपियों के ऊपर से हत्या का आरोप हटाया

तबरेज अंसारी को 18 जून को सरायकेला-खरसावां जिले के धटकीडीह गांव में कुछ उन्मादियों ने बाइक चोरी के आरोप में एक खंबे से बांधकर पीटा था. इस दौरान उन्मादियों की भीड़ ने तबरेज को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ जैसे नारे लगाने के लिए मजबूर किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इस घटना के बाद पुलिस ने चोरी के आरोप में अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने अंसारी को यात्रा करने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया था. चार दिन बाद अंसारी जेल में गिर गया था. जेल से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी.

इस मामले में पुलिस की तरफ से 23 जुलाई को पेश की गई पहली चार्जशीट में आरोपियों के ऊपर हत्या का आरोप नहीं लगाया गया था. हत्या की जगह आरोपियों के ऊपर गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगया गया था. पुलिस ने अपने इस कदम को सही ठहराने के लिए बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह साफ नहीं है और भीड़ की मंशा तबरेज की हत्या करने की नहीं थी.

पुलिस के इस कदम के चौतरफा उसकी आलोचना हुई थी. वहीं तबरेज अंसारी की पत्नी ने अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग करते हुए झारखंड सरकार को आमरण अनशन की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें- तबरेज की पत्नी ने झारखंड सरकार को दी आमरण अनशन की चेतावनी

वहीं हत्या का आरोप वापस से लगाने के बाद पुलिस ने कहा कि तबरेज को दिल का दौरा पड़ने की वजह स्पष्ट नहीं थी, इसलिए पुलिस ने पूरी रिपोर्ट एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों के एक बोर्ड को भेजी. डॉक्टरों ने बताया कि कठोर और नुकीली चीजों के वार से तबरेज की हड्डियों को गहरी चोटें पहुंची. इन गहरी चोटों और दिल के पास खून भर जाने से तबरेज को दिल का दौरा पड़ा.


ताज़ा ख़बरें