ईवीएम बदलने की खबरों पर प्रणब मुखर्जी ने जताई चिंता


pranab mukherjie expresses concern over tampering of evm

 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईवीएम को कथित तौर पर बदले जाने की रिपोर्ट्स पर चिंता जताई है. इसके एक दिन पहले ही उन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दी थी.

प्रणब मुखर्जी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “मैं कथित तौर पर जनादेश में छेड़छाड़ को लेकर आ रही रिपोर्ट्स को लेकर चिंतित हूं. ईवीएम की सुरक्षा और देखरेख की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है.”

एक ऐसे समय में जब पोल पैनल पर बीजेपी की तरफ झुके होने के आरोप लग रहे हैं, तब मुखर्जी ने कहा है कि निष्पक्षता को बनाए रखने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर है.

मुखर्जी ने आगे कहा, “उन अटकलों को कोई जगह नहीं दी जा सकती है, जिनसे हमारे लोकतंत्र को चुनौती पेश हो रही हैं. लोगों का मत सबसे महत्वपूर्ण है और किसी भी परिस्थिति में इसे सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए.”


Big News