प्रयागराज : कुंभ मेले से पांच दिन पहले निर्माण कार्य के दौरान हादसा


Prayagraj A portion of the building for heliport in Kumbh Mela

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए बनाए जा रहे हैलीपेड का एक हिस्सा निर्माण कार्य के दौरान गिर गया. इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए. यह हादसा कुंभ मेला शुरू होने से ठीक 5 दिन पहले हुआ है.

घटना देर रात की है, जब संगम तट पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बनाए जा रहे हैलीपेड का एक हिस्सा निर्माण कार्य के दौरान ही गिर गया. जिसमें दो मजदूर दब गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया. इस हादसे में मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सुविधा देने के लिए हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा इस हेलीपेड पर वीवीआईपी गेस्ट के हेलिकाप्टरों की पार्किंग की जाएगी. इसी बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया था.

इस हादसे के बाद 15 जनवरी से प्रयागराज संगम पर होने जा रहे कुंभ मेले के लिए की गई प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं.


Big News