प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा


Priyanka Gandhi advises BJP in 'public interest for Indian economy'

 

लंबे इंतजार के बाद प्रियंका गांधी ने आधिकारिक तौर पर राजनीति में प्रवेश कर लिया है.

आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है. उनसे फरवरी के पहले सप्ताह से ये नई जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है.

यह जानकारी पार्टी महसचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सामने आई है.

वहीं, इस विज्ञप्ति के अनुसार, अशोक गहलोत की जगह केसी वेणुगोपाल अब पार्टी महासचिव का पद संभालेंगे. वह कर्नाटक के प्रभारी भी बने रहेंगे

इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव बनाकर पश्चिम यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी तरह पार्टी महासचिव गुलाम नबी आजाद को यूपी की जगह तत्काल प्रभाव से हरियाणा का प्रभार सौंपा गया.

कांग्रेस पहले ही उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की बात कह चुकी है. ऐसे में चुनाव से पहले प्रियंका गांधी के ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ पड़ी है.


ताज़ा ख़बरें