इंडोनेशिया: चुनाव परिणामों के बाद राजधानी में व्यापक हिंसा
इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त हुए उम्मीदवार के समर्थक राजधानी जकार्ता में सुरक्षा बलों से भिड़ गए और उन्होंने पुलिस की एक इमारत तथा गाड़ियों में आग लगा दी.
राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता डेडी प्रसित्यो ने बताया कि प्रदर्शनकारी मंगलवार रात हिंसक हो गए और हिंसा रातभर जारी रही. बुधवार को हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया.
कोम्पास टीवी में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी पथराव कर रहे हैं. अर्द्धसैनिक पुलिस की इमारत में आग लगी हुई और शहर के मध्य इलाके में सैकड़ों दंगा पुलिस तैनात हैं.
इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 17 अप्रैल को चुनाव में जीत हासिल की है. वह दूसरे कार्यकाल के लिए 55.5 फीसदी मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं.
उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल प्रबोवो सुबियांतो ने चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया और खुद को विजेता घोषित कर दिया. उनकी योजना चुनाव को संवैधानिक अदालत में चुनौती देने की है.
आयोग द्वारा 17 अप्रैल को हुए चुनावों की घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना थी, लेकिन अशांति और सड़कों पर प्रदर्शन के भय से परिणाम पहले की घोषित कर दिए गए थे.
आयोग के मुताबिक विडोडो (57) और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मारूफ आमीन ने क्रमश: सुबियांतो एवं सांडियागा यूनो के खिलाफ 55.5 फीसदी से लेकर 44.5 फीसदी तक के अंतर से जीत हासिल की.
अनधिकृत आंकड़ों के अनुसार विडोडो की जीत का पूर्वानुमान जताया गया था, लेकिन सुबियांतो (67) ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विडोडो की जीत को चुनौती देने का संकल्प लिया था और चेताया था कि इससे इंडोनेशिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो सकता है.