CJI को ‘क्लीन चिट’ के खिलाफ SC के बाहर विरोध प्रदर्शन
ट्विटर
सीजेआई यौन शोषण मामले में आंतरिक जांच के फैसले के खिलाफ विरोध अब सतह पर आ चुका है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ वकील और महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर फैसले का विरोध करती हुई लाइनें लिखी थीं.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसकी जांच के लिए आंतरिक जांच कमिटी गठित की गई थी. इस कमिटी ने सीजेआई को क्लीन चिट दे दी है.
सामाजिक कार्यकर्ता वकील और सिविल सोसाइटी के लोग सुप्रीम कोर्ट के बाहर खड़े शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस हरकत में आ गई और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोर्ट के बाहर विरोध हो रहा है, इस मामले में कोर्ट के भीतर से भी आवाजें उठ चुकी हैं.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर जबरदस्ती बस में बैठा लिया. इस बीच लोग न्याय की मांग करते रहे और नारे लगाते रहे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मशहूर न्यायविदों और जजों के कथनों से लिखी तख्तियां भी हाथों में ले रखी थीं.
इन प्रदर्शनों में महिलाएं सबसे आगे थीं. ये नारे लगाते हुए न्याय की मांग कर रहीं थीं.
आरोप लगाने वाली महिला ने जांच प्रक्रिया में शामिल होने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसकी गैरमौजूदगी में जांच की गई. इस तरह की जांच का विरोध पहले से होने लगा था, लेकिन फैसला आने के बाद ये विरोध तेज हो गया.
फिलहाल प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.