रफ़ायल नडाल ने जीता यूएस ओपन का खिताब
Twitter
रफ़ायल नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला पांच घंटे से भी ऊपर चला.
रफ़ायल नडाल ने दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम जीता. दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल को नंबर पांच खिलाड़ी मेदवेदेव से जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा.
इससे पहले रफ़ायल नडाल ने साल 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. इस साल नडाल का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है. इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन भी अपने नाम किया था.
सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में नडाल अब सिर्फ रोजर फेडरर से एक कदम की दूरी पर हैं. फेडरर के नाम अभी तक 20 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है.
मेदवेदेव 23 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे और पिछले छह हफ्तों से काफी अच्छा खेल रहे थे, जिसमें वाशिंगटन और कनाडा में उप-विजेता रहना, सिनसिनाटी में खिताब जीतना और यहां अमेरिकी ओपन में फाइनल तक पहुंचना शामिल है.
मरात साफिन के 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं, जो पुरूष ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे. साफिन के 2000 में ट्रॉफी हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले भी वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं.