राहुल गांधी को क्लीन चिट, अमित शाह को हत्या का आरोपी बताना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में क्लीन चिट दे दी है. राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया था.
मामले में क्लीन चिट देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, “शिकायत की विस्तृत जांच और जबलपुर इलेक्टोरल पदाधिकारी की ओर से भेजे गए भाषण की प्रतिलिपी को देखने के बाद, आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं पाया है.”
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सिहोरा में 23 अप्रैल को अमित शाह पर कॉमेंट किया था. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, “हत्या के आरोपी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वाह क्या शान है!”
बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की थी.
अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी. उन्होंने विपक्ष के ‘कानूनी ज्ञान’ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘राजनीति से प्रेरित झूठे मामले’ को अदालत बहुत पहले खारिज कर चुकी है.
साल 2014 में, सोहराबुद्दीन और तुलसीराम प्रजापति एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने अमित शाह को बरी कर दिया था.