अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी


Congress launches campaign slogan Ab Hoga Nyay for Lok Sabha polls

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के साथ-साथ केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि ये बेहद खुशी की बात है.

एके एंटनी ने बताया काफी वक्त से पार्टी कार्यकर्ता और सहयोगी पर्टियां राहुल गांधी से दक्षिण में किसी सीट से चुनाव लड़ेने के लिए अनुरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा, “ये अनुरोध खासतौर से तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सीट से किए जा रहे थे.”

वहीं संवाददाता सम्मेलन के दौरान एके एंटोनी के साथ मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “अमेठी से राहुल का रिश्ता बेजोड़ है, उनका सिर्फ प्रतिनिधि के तौर पर अमेठी से रिश्ता नहीं है.”

इससे पहले खबरें चल रही थीं कि राहुल दक्षिण में केरल, तमिलनाडु या कर्नाटक में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पहले वह इसके लिए राजी नहीं थे लेकिन अब वह मान गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की योजना यह है कि यदि राहुल गांधी एक और सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उसके आसपास की सीटों पर भी माहौल बनेगा और कांग्रेस को बढ़त मिल सकेगी.

खासतौर पर दक्षिण भारत में यदि राहुल अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं तो पार्टी हिंदी पट्टी के साथ-साथ दक्षिण में भी मजबूत स्थिति में आ सकेगी.

बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और वड़ोदरा की दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल से मांग की है कि उन्हें अमेठी के अलावा दक्षिण भारत की किसी सीट से भी चुनाव लड़ना चाहिए. इससे पहले उनके महाराष्ट्र के नांदेड़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थीं.

बता दें कि राहुल गांधी ने मार्च 2004 में राजनीति में एंट्री का एलान किया था. वह लगातार तीन बार से उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह पहली बार इस सीट से मई 2004 में निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 2009 का चुनाव भी उन्होंने अमेठी से ही जीता था.


ताज़ा ख़बरें