केरल में बाढ़, भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 59 पहुंची


rains in kerala continue rahul to take stock of the situation in vayanad

 

केरल में मूसलाधार बारिश का कहर अब भी जारी है और बाढ़, भूस्खलन तथा बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोझिकोड और अलप्पुझा जिले से मृत लोगों के शव मिले. यहां पिछले सप्ताह से मूसलाधार बारिश जारी है जिससे इस संख्या में बढ़ोत्तरी के आसार नजर आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ की स्थिति का आकलन किया.

मलप्पुरम जिले के कवलप्परा और वायनाड जिले के पुथुमाला इलाके में जारी तलाश अभियान पर भी उन्होंने चर्चा की. राज्य में दो भीषण भूस्खलन आने के कारण कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

दक्षिणी राज्य के 14 जिलों में कई भूस्खलन और बाढ़ आने की वजह से 1,318 राहत शिविरों में 1.65 से अधिक लोगों ने पनाह ली है.

राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश से थोड़ी राहत की खबरें हैं लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वायनाड, कन्नूर और कासरगोड़ में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंच गए हैं. राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के साथ दोपहर को करीपुर हवाई अड्डे पहुंचे.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उनके निलाम्बुर में कोट्टाक्कल, मामबाड, एडवान्नापारा राहत शिविरों का दौरा करने की संभावना है. वह मलप्पुरम कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में भी शामिल हो सकते हैं.

वहीं पिछले दो दिन से बंद पड़े कोच्चि स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दोपहर से विमानों का परिचालन फिर शुरू होगा.

सेना, नौसेना, तटरक्षक बल, एनडीआरएफ, पुलिस बल, स्वयंसेवकों और मछुआरों समेत विभिन्न एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं.

केरल में पिछले साल भी भूस्खलन और बाढ़ से भारी तबाही मची थी. इसमें 400 से अधिक लोगों की जान गई थी और लाखों लोग बेघर हुए थे.


ताज़ा ख़बरें