शत्रुघ्न सिन्हा हुए कांग्रेस में शामिल
बीजेपी के पूर्व बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वरिष्ठ नेता आज बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस के खेमे में शामिल हुए. शत्रुघ्न सिन्हा पटनासाहिब से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो भारी मन से पार्टी छोड़ रहे हैं. सिन्हा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी लोकशाही से तानाशाही में बदलती गई जिसने वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया है.”
उन्होंने कहा, भाजपा वन मैन शो और दो लोगों की सेना बन गई है, जहां वो अपने लोगों को अहमियत नहीं देती और विपक्षियों को दुश्मन मानती है.
भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया था. तभी से ये खबरें आने लगी थीं कि सिन्हा जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा पिछली दो बार से पटनासाहिब सीट पर विजेता के तौर पर उभरे. इस बार बीजेपी ने उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को यहां से टिकट दिया है.
पिछले कुछ समय से सिन्हा लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे थे, जिसकी वजह से पार्टी से उनके रिश्तों में दूरी आ गई थी. हालांकि आज इस पर उन्होंने कहा कि मैं सच बोलता हूं, अगर सच बोलना बगावत करना है, तो मैं बागी हूं.
इस पहले उनके राजद में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन वो तमाम कयासों पर रोक लगाते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.