आरजेडी घोषणा पत्र: पिछड़ों, दलितों को आबादी के अनुसार आरक्षण का वादा


rjd releases party manifesto pratibadhta patra for lok sabha election 2019

  ANI

राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र का नाम ‘प्रतिबद्धता पत्र’ है.

प्रतिबद्धता पत्र को जारी करते हुए पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने आरक्षण पर जोर देते हुए कहा की उनकी पार्टी पिछड़ों और दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा 200 प्वाइंट रोस्टर को संवैधानिक दर्जा दिलाया जाएगा.

पत्र में पार्टी ने पलायन की समस्या से निपटने के साथ ही विभिन्न खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का भी वादा किया है. इसके साथ ही तेजस्वी ने जातिगत जनगणना की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वो 2021 तक बिहार में जातिगत जनगणना कराएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी के साथ मौजूद पार्टी वरिष्ठ नेता मनोज झा ने विशेषरूप से प्रेस की स्वतंत्रता पर जोर दिया.

पटना में पार्टी कार्यालय से तेजस्वी ने कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन करने का भी ऐलान किया. आगे उन्होंने कहा कि “हम शिक्षा के क्षेत्र में जीडीपी का 6 फीसदी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीडीपी का 4 फीसदी खर्च करेंगें.”


ताज़ा ख़बरें