रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 71.66 प्रति डॉलर पर पहुंचा


Rupee falls below 72 mark against US dollar on fund outflows

 

सरकार द्वारा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) से अधिभार वापस लेने की घोषणा की उम्मीद के बीच शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे के उछाल के साथ 71.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

दिन के कारोबार के दौरान रुपया इस साल पहली बार 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को लांघ गया था. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शाम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने की घोषणा के बाद रुपये में स्थिरता लौटी.

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल कीमतों के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के कारण रुपये की तेजी को मदद मिली.

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 71.93 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 72.05 प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर तक गया.

एक समय यह 71.58 प्रति डॉलर के दिन के उच्च स्तर पर भी पहुंचा. कारोबार के अंत में रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 71.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी से बृहस्पतिवार को रुपया आठ माह के निचले स्तर 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


उद्योग/व्यापार