वेनेजुएला: रूसी सैनिकों की मौजूदगी पर विवाद


Russia says troops sent to Venezuela in accordance with 'legal norms'

 

वेनेजुएला में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच रूस के वेनेजुएला में सैनिक और सैन्य उपकरण भेजने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

इस पर सफाई देते हुए रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मास्को का कराकस में सैन्य विशेषज्ञों को भेजने का निर्णय वेनेजुएला के कानूनों के अनुरूप ही है.

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखोरोवा ने एक बयान में कहा कि मास्को वेनेजुएला के साथ सहयोग को आगे बढ़ा रहा है. यह उस देश की विधि के अनुरूप है.

उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के इलाके में रूसी विशेषज्ञों की मौजूदगी रूस के साथ इस देश के समझौते के तहत ही है. दोनों देशों ने मई 2001 में सैन्य एवं तकनीकी सहयोग पर हस्ताक्षर किए थे.

उधर वेनेजुएला के मुख्य विपक्षी नेता जुआन गोइदो ने देश में रूसी सैनिकों की मौजूदगी को संविधान का उल्लंघन बताया है. गोइदो को अमेरिका और उसके सहयोगियों ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे रखी है.

गोइदो ने विपक्ष के दबदबे वाली नेशनल असेंबली में सांसदों से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि (राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की सरकार) अपने सैनिकों पर विश्वास नहीं करती क्योंकि वह दूसरों को विदेश से बुला रही है. यह एक बार फिर संविधान का उल्लंघन कर रही है.’’

सांसदों ने कहा कि वेनेजुएला में विदेशी सैन्य मिशनों को अधिकृत करने की कानूनी शक्ति केवल संसद के पास है.

इससे पहले वेनेजुएला के स्वतंत्र पत्रकार जैवियर मेयोरका ने बताया था कि रूसी विमान कराकस में उतरे हैं. उन्होंने से सूचना ट्विटर के जरिए दी थी. इसके बाद स्पुतनिक एजेंसी ने खबर प्रकाशित की.


ताज़ा ख़बरें