समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं फिर से बहाल


railways on track to get private players on track

 

समझौता एक्सप्रेस के फिर से बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है. खबरों के मुताबिक ये ट्रेन दिल्ली से रविवार को रवाना होगी. पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम के बाद तनाव के बढ़ने से इस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया था.

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के मुताबिक भारत की ओर से पहली ट्रेन आगामी तीन मार्च को रवाना होगी. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा रिहा करने के अगले दिन यह घोषणा की गई है.

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पहले पाकिस्तान ने अपने यहां से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी. इसके बाद भारत ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने रेल सेवा बहाल करने की जानकारी भारतीय रेल बोर्ड को दी. इसके बात बाद भारत की तरफ से रेल सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है.

ट्रेन आगामी तीन मार्च यानी रविवार को भारत से चलेगी, जबकि पाकिस्तान के लाहौर से यह सोमवार को चलेगी.

भारत की ओर यह ट्रेन दिल्ली से अटारी तक और पाकिस्तान की ओर लाहौर से वाघा तक चलती है.

सूत्रों ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई थी, जबकि आमतौर पर इसकी सीटें 70 भरी रहती हैं.


Big News