सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हमला: सरकारी मीडिया


oic ministers condemn attack on saudi oil plants

 

सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हमला किया गया.  हमले की जिम्मेदारी यमनी विद्रोहियों ने ली है.

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया,‘‘अरामको के औद्योगिक सुरक्षा दलों ने अब्कैक और खुरैस में अपने संयंत्रों में ड्रोन हमले के कारण लगी आग से निपटना शुरू कर दिया है.’’

एजेंसी ने बताया, ‘‘दोनों संयंत्रों में आग पर काबू पा लिया गया है.’’

इससे पहले सऊदी के एक उपग्रह समाचार चैनल ने देश के पूर्वी हिस्से में स्थित सऊदी अरामको केंद्र में विस्फोट होने और आग लगने की खबर दी.

सऊदी अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है. यह राजस्व के मामले में दुनिया की कच्चे तेल की सबसे बड़ी कंपनी है.

ऑनलाइन वीडियो में भयंकर आग लगे हुए और पीछे से गोलियां चलने की आवाज आ रही है.

गौरतलब है कि अरामको को आतंकवादी निशाना बनाते रहे हैं. अल-कायदा के आत्मघाती विस्फोटकों ने फरवरी 2006 में इस तेल कंपनी पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे थे.


Big News