कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर SC करेगा सुनवाई


we are not a trial court can not assume jurisdiction for every flare up in country

 

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बागी विधायकों की उस याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर दी है, जिसमें उन्होंने राज्य के विधानसभा अध्यक्ष पर इस्तीफा स्वीकार ना करने का आरोप लगाया था, और सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई आगामी गुरुवार को करेगा.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इन विधायकों की याचिका का उल्लेख किया और इसे शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था.

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा के 13 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए 13 महीने पुरानी सरकार का साथ छोड़ दिया था.

रोहतगी ने अदालत में कहा कि ये विधायक पहले ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और अब नए सिरे से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

उन्होंने इस याचिका पर बुधवार या बृहस्पतिवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्रवाई की है और जानबूझ कर उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं.

राज्य विधानसभा के अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि 14 बागी विधायकों में से नौ के इस्तीफे सही नहीं थे.

कांग्रेस ने इस मामले में अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से हस्तक्षेप करने और इन विधायकों को अयोग्य करार देने का अनुरोध किया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह उसके सदस्यों को धन का प्रलोभन दे रही है. हालांकि, बीजेपी ने इस तरह के आरोपों से इंकार किया है.

कर्नाटक विधानसभा के 13 सदस्य जिसमें कांग्रेस के 10 और जेडीएस के तीन सदस्यों ने छह जुलाई को सदन की सदस्यता से अपने अपने त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को सौंपे थे. इसके साथ ही राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के लिए राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. इसी बीच, कांग्रेस के एक अन्य विधायक आर रोशन बेग ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों में एस टी सोमशेखर, मुनिरत्न, बी ए बसवराज, प्रताप गौडा पाटिल, बी सी पाटिल, रमेश जारकिहोली, ए शिवमरा हब्बर, महेश कुमातल्ली, रामलिंग रेड्डी, आनंद सिंह और बेग (सभी कांग्रेस) और गोपालैया, नारायण गौडा, अडगुर एच विश्वनाथ (सभी जेडीएस) शामिल हैं.

राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में 116 सदस्य हैं. अध्यक्ष के अलावा इनमें कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और बसपा का एक सदस्य शामिल है.


Big News