कांग्रेस ने SC में कहा, आयोग ने नहीं बताई मोदी और शाह को क्लीन चिट देने की वजह


there is no need sending article 370 issue to larger bench says sc

 

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आचार संहिता उल्लंघन मामलों के लिए चल रही सुनवाई के दौरान कहा कि छह में से पांच मामलों में मोदी और शाह को दी गई क्लीन चिट की वजहें चुनाव आयोग ने उन्हें नहीं बताईं. कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा, “उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि इन पांच मामलों में आयोग ने एकमत से निर्णय नहीं लिया.”

मामले में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन दोनों नेताओं ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण दिए और अपने राजनीतिक प्रचार के लिए सैन्य बलों का इस्तेमाल किया. कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान सुष्मिता देव से 8 मई तक इस संबध में दस्तावेज कोर्ट के सामने रखने की बात कही. तब तक के लिए मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी गई है.


ताज़ा ख़बरें