सज्जन कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सिख विरोधी दंगों में दोषी ठहराए गए सज्जन कुमार की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
पिछले महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में हत्या की साजिश रचने का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. सज्जन कुमार ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई छह हफ्ते बाद करेगा.
73 वर्षीय कुमार ने 31 दिसंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. कांग्रेस के नेता रहे सज्जन कुमार ने दोषी साबित होने के बाद पार्टी की इस्तीफा दे दिया था.
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे. कोर्ट ने सज्जन कुमार को इसी दौरान दिल्ली कैंटोनमेंट के राज नगर इलाके में एक और दो नवंबर 1984 को पांच सिखों की हत्या और एक गुरूद्वारा में आग लगाने के मामले में दोषी करार दिया था.