मुलायम सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को नोटिस


sc notice to cbi in status report of investigation  Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav

 

सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई को नोटिस जारी किया है. सीबीआई रिपोर्ट को पेश करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. कोर्ट का ये फैसला उसी याचिका पर सुनावाई के बाद आया है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुलायम सिंह के अलावा उनके बेटे अखिलेश और प्रतीक भी आरोपी हैं.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने सीबीआई को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

पीठ ये सुनवाई विश्वनाथ चतुर्वेदी की याचिका पर कर रही थी. चतुर्वेदी ने ये याचिका साल 2005 में दाखिल की थी. उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि सपा नेताओं के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच सीबीआई से करवाई जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2007 में इस पर फैसला देते हुए सीबीआई को जांच का आदेश दिया था.


ताज़ा ख़बरें