कोर्ट ने EC से ईवीएम की सुरक्षा पर मांगा जवाब


supreme court order cbi to file case diary in ssc paper leak issue

 

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम, वीवीपीएटी और ईटीएस के सॉफ्टवेयर सुरक्षा के संबंध में दायर याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से आयोग को ईवीएम, वीवीपीएटी और ईटीएस के सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की स्वतंत्र ऑडिट समीक्षा करने के निर्देश देने की मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि आयोग ईवीएम के ‘सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट’ और ‘सोर्स कोड’ (सोर्स कोड को क्रैक करके ही ईवीएम मशीनें हैक की जाती हैं) पर स्वतंत्र ऑडिट समीक्षा करे.

इससे पहले 4 फरवरी को 22 विपक्षी दलों ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करने के लिए निर्वाचन आयोग में एक ज्ञापन सौंपा था. पार्टियों का कहना था कि ईवीएम में गड़बड़ी और शिकायतों को लेकर वह चिंतित हैं. पर चुनाव आयोग ने इस ज्ञापन पर गंभीरता नहीं दिखाई.

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा था कि ‘अधिकतर पार्टियों’ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में अपना भरोसा जताया है. उन्होंने खेद जताया था कि कुछ तबकों ने इसे ‘जानबूझकर विवाद’ का मसला बनाया.


ताज़ा ख़बरें