अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई 10 जनवरी को


hearing against abrogation of article 370 to be on 14 november

 

अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई 10 जनवरी को होगी. संबंधित पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी, वही पीठ आगे की रूप रेखा तय करेगी.

अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी थी। क्योंकि लंबे अरसे अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद से संबंधित 15 याचिकाएं लंबित है. वही कोर्ट ने इस मामले में दायर एक अन्य याचिका हरीनाथ राम की लगी थी जिस याचिका में अयोध्या मामले की अपीलों पर तय समय मे सुनवाई किये जाने की मांग की गई है.

साथ ही कहा गया था कि कोर्ट दिशा निर्देश तय करे कि अगर किसी मामले की सुनवाई स्थगित होती है या याचिका खारिज होती है तो कारण दर्ज किए जाएंगे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 सितंबर 2010 को अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में फैसला सुनाते हुए जमीन को तीन बराबर हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था. इस फैसले को रामलला सहित अभी पक्षकारों ने 13 अपीलों के जरिये सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से फिलहाल मामले में यथास्थिति कायम है. राम जन्मभूमि विवाद से जुड़ी कुल 15 याचिकाएं लगी है. एक याचिका शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की है. जिसने अयोध्या में मंदिर बनवाने के लिए हिंदुओं का समर्थन किया है. हालांकि वह याचिका अभी सिर्फ प्रारंभिक सुनवाई के स्तर पर ही है.


ताज़ा ख़बरें