कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई अर्जी पर सुनवाई कल


supreme court rejects all review petition in ayodhya verdict

 

सारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा.

सीबीआई ने कोर्ट से याचिका दायर कर आग्रह किया था कि कोर्ट राजीव कुमार को सीबीआई जांच में सहयोग करने का आदेश दे. सीबीआई ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई ने यह भी कहा कि राजीव कुमार इस मामले की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. चूंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच का स्पष्ट आदेश दिया हुआ है, इसलिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा भी चलना चाहिए.

हालांकि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सीबीआई के इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए काफी सख्त टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ‘यदि कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की है, तो उससे जुड़े साक्ष्य हमारे सामने लाए जाएं, हम विश्वास दिलाते हैं कि इस पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उन्हें पछताना पड़ेगा.’

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने यह अर्जी कल रात कोलकाता में घटे सनसनीखेज राजनीतिक घटनाक्रम के बाद दायर की थी.चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम कल रात कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची थी. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. सीबीआई के इस कदम के खिलाफ ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं. वहीं, सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं.


Big News