महबूबा मुफ्ती ने कहा, अनुच्छेद 370 को हटाना असंवैधानिक


scrapping of Article 370 illegal and unconstitutional says Mehbooba Mufti

 

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के संकल्प और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के सरकार के फैसले के खिलाफ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है.

उन्होंने सरकार के कदम को असंवैधानिक करार दिया और ट्वीट में लिखा कि “आज भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है. अनुच्छेद 370 निरस्त करने का भारत सरकार का एकतरफा फैसला गैर कानूनी, असंवैधानिक है. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में भारत संचालन बल बन जाएगा.”

उन्होंने भारत सरकार के फैसले को एकतरफा करार दिया और कहा कि “उप-महाद्वीप पर इसके नकारात्मक प्रभाव होंगे. सरकार की मंशा स्पष्ट है. वो जम्मू-कश्मीर की जनता को डरा कर राज्य की सीमा को अपने अधीन लेना चाहती है. भारत ने कश्मीरियों को किए वादे को पूरा नहीं किया.”

अगले ट्वीट में महबूबा में कहा, “हम जैसे लोग जिन्होंने भारतीय संसद में विश्वास दिखाया. आज लोकतंत्र के मंदिर का इस्तेमाल अपने निजी फायदों के लिए किया गया. कश्मीर अब और अधिक अलग-थलग महसूस करेंगे.”

उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा सरकार के फैसले के साथ समर्थन जताने के लिए उनकी निंदा की कि “मीडिया और नागरिक समाज का एक हिस्सा जिस तरह है सरकार के प्रस्तावों पर खुशी जाहिर कर रहा है, यह दुखद है.”


ताज़ा ख़बरें