नितिन गडकरी को बनाया जाए उप-प्रधानमंत्री: वरिष्ठ बीजेपी नेता


senior bjp leader urges to make nitin gadkari deputy pm

 

बीजेपी में पार्टी के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को लेकर शुरू हुई बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता संघप्रिय गौतम ने नितिन गडकरी को उप-प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर डाली है.

बीजेपी और इसके आनुषंगिक संगठनों के महत्वपूर्ण लोग मोदी की जगह गडकरी को आगे लाने की बात पहले भी कहते रहे हैं. 88 वर्षीय संघप्रिय गौतम को अटल बिहारी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ था.

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने मीडिया को पत्र लिखकर ये बाते कहीं हैं. इस पत्र में संघप्रिय ने राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को धार्मिक कार्यों के लिए भेज दिया जाना चाहिए.

संघप्रिय गौतम ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को राज्य सभा में मेहनत से काम करने और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी का अध्यक्ष बनाने की सलाह भी दी है.

नरेंद्र मोदी को बड़ा नेता बताते हुए उन्होंने 2019 के आम चुनावों में मोदी लहर पर संदेह जताया. उन्होंने कहा, “आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी मंत्र काम नहीं करने वाला, ये एहसास पार्टी कार्यकर्ताओं को हो चुका है, इसीलिए वे चुप हैं.”

बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापक जन आक्रोश है. संघप्रिय ने कहा कि अगर इसी हालात में चुनाव हुए तो बीजेपी को इसका भारी नुकसान उठाना होगा.

इस पत्र में उन्होंने योजना आयोग के नाम में परिवर्तन और सीबीआई, आरबीआई के काम में सरकार की दखलंदाजी को लेकर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में सरकार गठन के तरीकों को गलत बताया.


Big News