दिल्ली : बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के मामले हुए दोगुने


sexual crimes against children incresed in delhi during 2018

 

दिल्ली में बीते साल बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल नवंबर 2018 तक बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के 165 मामले सामने आए. साल 2017 में इन मामलों की संख्या 88 थी.

पुलिस के मुताबिक 165 में से 140 मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसमें 144 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से 80 मामलों में जहां सुनवाई लंबित है, वहीं 82 मामलों में जांच अभी बाकी है.

साल 2017 में बाल यौन अपराधों के 88 दर्ज मामलों में से 86 में कार्रवाई की गई. कार्रवाई में पुलिस ने 75 लोगों को गिरफ्तार किया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि “लोगों में जागरूकता बढ़ी है, यही वजह है कि बीते साल ज्यादा संख्या में ये मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा हमने पाया कि गरीब तबकों से जुड़े लोग सामने आए और उन्होंने अपने बच्चों के खिलाफ हुए यौन अपराधों में शिकायत दर्ज कराई.”

उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से यौन अपराधों में दर्ज मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पुलिस के मुताबिक अधिकतर मामलों में अपराधी बच्चे के जान-पहचान वाला था. अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में घरवाले शिकायत दर्ज करने से डरते है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे मामलों में शिरकायत दर्ज की जाए तो अपराधी को पकड़ना काफी आसान होता है.


ताज़ा ख़बरें