शशि थरूर और नंदकिशोर आचार्य को साहित्य अकादमी पुरस्कार


Shashi Tharoor and Nandkishore Acharya received Sahitya Akademi Award

 

साहित्य अकादमी ने अंग्रेजी के लिए डॉक्टर शशि थरूर, हिन्दी के लिए नंदकिशोर आचार्य, उर्दू के लिए प्रो शाफे किदवई और पंजाबी भाषा के लिए किरपाल कज़ाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की.

एक बयान में साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने बताया कि अंग्रेजी में कथेतर गद्य ‘एन एरा ऑफ डार्कंनेस’ के लिए कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सदस्य थरूर को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि हिन्दी में नंदकिशोर आचार्य को उनकी कविता ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

राव के मुताबिक, ‘सवनेह-सर सैयद: एक बाज़दीद (जीवनी)’ के लिए किदवई को पुरस्कृत किया जाएगा.


ताज़ा ख़बरें