सिक्किम सरकार ने ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना शुरू की


sikkim cm pawan kumar chamling launches one family one job scheme

 

सिक्किम सरकार ने राज्य के नागिरकों के लिए ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना की शुरुआत की है. राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने इस योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य के उन सभी परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिस परिवार में किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं है.

शनिवार पलजोर स्टेडियम में आयोजित रोजगर मेला 2019 के दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की. जानकारी के मुताबिक शनिवार को 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए. चामलिंग ने कहा कि बाकियों को जल्द ही दस्तावेज मिल जाएंगे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चामलिंग ने कहा कि अभी फिलहाल अस्थाई तौर पर की गई नियुक्तियों को अलगे पांच साल में नियमित किया जाएगा. इसके बाद सभी लाभार्थी स्थायी कर्मचारी बन जाएंगे.

इस योजना के तहत राज्य सरकार चौकीदार (गार्ड), माली, अस्पतालों में वार्ड अटेंडेंट, अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं, ग्राम पुलिस गार्ड और सहायक ग्राम पुस्तकालयाध्यक्ष सहित 26 विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां कर रही है. ये सभी ग्रुप सी और ग्रुप डी लेवल की नौकरियां हैं. ये नियुक्तियां कुल 12 सरकारी विभागों में की जा रही हैं.

चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने इससे पहले इस योजना के तहत 20,000 युवाओं को तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा की थी.


ताज़ा ख़बरें