दिल्ली: उदित राज की जगह बीजेपी ने हंस राज हंस को दिया टिकट


singer Hans Raj Hans to contest from North West Delhi constituency on a BJP ticket

 

दिल्ली की उत्तर-पश्चिम सीट से बीजेपी ने उदित राज के टिकट को काटते हुए गायक हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले पार्टी छह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, वहीं उत्तर-पश्चिम सीट पर हो रही देरी के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी इस सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट सकती है.

वहीं इस सभी अटकलों के बीच आज उदित राज ने ट्वीट के जरिए पार्टी को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें उनकी सीट से टिकट नहीं दिया जाता है तो वो पार्टी छोड़ देंगे.

उदित राज ने ट्वीट किया, ‘मैं टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं. अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा’. उन्होंने इससे पहले किए एक और ट्वीट में लिखा, “मैं अब भी आशान्वित हूं कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और बीजेपी से नामांकन दाखिल करूंगा, जहां मैंने काफी मेहनत की है. मुझे उम्मीद है कि मुझे बीजेपी द्वारा ही बीजेपी छोड़ने पर मजबूर नहीं किया जाएगा.”

पार्टी ने चांदनी चौक से हर्षवर्धन और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को टिकट दिया है तो वहीं पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. जबकि हाल ही में पार्टी से जुड़े गौतम गंभीर को बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से, तो वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

12 मई को छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है.


ताज़ा ख़बरें