गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपी ऋषिकेश धनबाद से गिरफ्तार


SIT probing gauri lankesh murder case arrested absconding accused rushikesh devdikar

 

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में जांच कर रही एसआईटी की टीम ने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को झारखंड में धनबाद से गिरफ्तार किया है.

एसआईटी ने कहा, ’44 वर्षीय ऋषिकेश देवडीकर उर्फ मुरली की मामले में तलाश की जा रही थी वो काफी समय से फरार चल रहा था. उसे झारखंड के धनबाद में कतरास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.’

हत्याकांड की जांच कर रही टीम ने कहा कि मामले में आरोपी नंबर 18 देवडीकर हत्या की साजिश में शामिल था. ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस उसके घर की भी तलाश कर रही है.

वाम समर्थक और हिंदुत्व विरोधी विचारों के लिए जानी जाने वाली 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की पांच सितंबर, 2017 को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में अब तक शूटर परशुराम वाघमारे और हत्या के मास्टरमाइंड अमोल काले, सुजीत कुमार उर्फ प्रवीन और अमित देगवेकर समेत 18 लोग आरोपी हैं.

हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नवंबर 2018 में बेंगलुरू की एक अदालत में एक अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया था. आरोप पत्र में कहा गया कि सतातन संस्था के भीतर एक नेटवर्क ने गौरी लंकेश को निशाना बनाया. इसमें यह भी कहा गया कि गौरी की हत्या की साजिश पांच साल से रची जा रही थी.

इस संस्था पर बुद्धिजीवी एम एम कलबुर्गी, नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्या में शामिल होने का भी संदेह है.


Big News