16 राज्यों ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया


Trump remains adamant despite Chinese tariff retaliation

 

न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया समेत 16 राज्यों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. राज्यों ने ट्रंप के राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने संबंधी फैसले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अटॉर्नी जनरल लेतीतिया जेम्स ने सोमवार को दायर मामले में कहा कि सैन्य निर्माण और दूसरे कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किए जाने वाले धन को अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने पर खर्च करने से न्यूयॉर्क की सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा होगा.

इस मुकदमे में शामिल सभी राज्यों के अटॉर्नी जनरल डेमोक्रेटिक हैं.

ट्रंप ने शुक्रवार को आपातकाल की घोषणा कर थी ताकि वो कांग्रेस की मंजूरी मिले बिना ही दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर इस्तेमाल कर सकें.

मामले में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप ऐसा करके संकट पैदा कर रहे हैं और उनकी घोषणा ‘‘असंवैधानिक एवं गैरकानूनी’’ है.


ताज़ा ख़बरें