श्रीलंका के रक्षा सचिव ने इस्तीफा दिया


sri lanka ban drone after bomb attack

 

श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम विस्फोटों के कुछ दिनों बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

ईस्टर के दिन रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 360 लोग मारे गये थे ओर 500 से अधिक घायल हुए थे.

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पहले से खुफिया सूचना होने के बावजूद विस्फोटों को रोकने में विफल रहने के बाद रक्षा सचिव फर्नांडो और पुलिस महानिरीक्षक पुजीत जयसुंदरा को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था.

कोलंबो गजट की खबर के अनुसार फर्नांडो ने राष्ट्रपति सिरीसेना के अनुरोध पर बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है.


ताज़ा ख़बरें