लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ आज खेलेंगे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच


SriLankan Lasith Malinga will play last cricket match against Bangladesh

  Twitter

अपनी सटीक यॉर्कर और अनोखे गेंदबाजी एक्शन से अपनी अलग पहचान बना चुके श्रीलंका के महान और स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज अपने क्रिकेट करियर का आखरी मैच खेलेंगे.

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाने वाले मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखरी मैच अपने ही देश श्रीलंका में खेलेंगे.

मलिंगा ने श्रीलंका की ओर से 30 टेस्ट, 225 वनडे और 73 टी-20 मैच खेले हैं. मलिंगा ने वनडे और टी-20 क्रिकेट में देश और विदेश में कमाल की सफलता अपने नाम की है. हालांकि मलिंगा को अपने देश की ओर से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

मलिंगा लगभग 15 वर्षों से श्रीलंका क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया है. मलिंगा ने 30 टेस्ट मैच में 101 विकेट अपने नाम किए हैं. मलिंगा ने एक टेस्ट मैच में 210 रन देकर 9 विकेट लिए हैं.

वहीं मलिंगा ने 225 वनडे में मैचों में 335 विकेट लिए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट टी-20 में मलिंगा ने 97 विकेट झटके हैं.

लसिथ मलिंगा की ही कप्तानी में श्रीलंका टी-20 में का चैम्पियन बनाया. उन्होंने साल 2014 में में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को खिताब दिलाया था.

मलिंगा ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मलिंगा क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने चार गेंदों में चार विकेट अपने नाम किए है.

वनडे क्रिकेट में भी तीन बार हैट्रिक लेने वाले मलिंगा दुनिया के एक मात्र गेंदबाज हैं. साथ ही मलिंगा विश्व कप में 26 मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


खेल-कूद