दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के सख्त कदम


Strict security measures in Delhi-NCR

 

राखी और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा के इंतजाम सख्त किए गए हैं.

बड़े वाहनों की एंट्री शहर में आज रात 12 बजे बंद कर दी जाएगी. दिल्ली को जोड़ने वाले आठ रास्तों पर दिल्ली पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी तैनात रहेगी.

सुरक्षा के लिए दिल्ली-यूपी के सभी बॉर्डर पर चेकपोस्ट लगाए गए हैं. डीएमआरसी ने 14 और 15 अगस्त को मेट्रो यात्रियों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत वैशाली और कौशांबी के साथ बाकी सभी मेट्रो की पार्किंग आज से गुरुवार 2 बजे तक बंद रहेगी.

सड़कों पर कम दबाव और जाम से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से 15 अगस्त तक निजी वाहनों के इस्तेमाल के बजाए मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की है.

गाजियाबाद से आने वाले लोग मोहन नगर वाली रेड लाइन का प्रयोग कर सकते हैं. नोएडा और सीपी की यात्रा के लिए ब्लू लाइन बेहतर रहेगी.

मंगलवार से गाजीपुर होकर जाने वाले पुल का रास्ता बंद है क्योंकि हिंडन नहर पुल पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया काम कर रही है. यहां अभी गर्डर रखे जा रहे हैं.

आने वाले 10 दिनों तक यह रास्ता बंद रहेगा. इस कारण एनएच-9 पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है.


ताज़ा ख़बरें