सुमन बोडानी बनीं पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज
सुमन बोडानी पाकिस्तान के हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाली पहली महिला जज नियुक्त हुई हैं. न्यायिक सेवा की मेरिट लिस्ट में उन्होंने 54वां स्थान हासिल किया है.
सुमना बोडानी के पिता का नाम डॉक्टर पवन बोडानी है. सुमन पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शाहदाकोट की रहने वाली हैं.
उनके परिवार वालों ने इस उपलब्धि पर खुशी इजहार करते हुए इसे एक शानदार उपलब्धि बताया है. इससे पहले राना भगवानदास पाकिस्तान के पहले हिंदू जज नियुक्त किए गए थे.
पाकिस्तानी फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के चेयरमैन और सूचना मंत्री के ऑफिस के डायरेक्टर दानयाल गिलानी की ट्वीट से यह जानकारी हासिल हुई है.
पाकिस्तान में कुल 2 फ़ीसदी हिंदू आबादी रहती है. यह मुसलमानों के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. लेकिन अक्सर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ होने वाली ज्यादतियां खबरों की सुर्खियों में छाई रहती हैं.
हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ भारत से बेहतर व्यवहार किया जाता है.
उनके इस बयान के बाद भारत के नेताओं और सिविल सोसायटी की ओर से कई जवाबी बयान आए थे.