सिडनी टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 236/6


sydney india vs australia test cricket live score third day

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है छह विकेट के नुकसान पर 236 रन. आज तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण लगभग एक घंटे पहले ही रोक दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं.

इससे पहले मार्कस हैरिस (79) को छोड़कर आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज भारत के बड़े स्कोर के दबाव का सामना नहीं कर पाया. कुछ हद तक मार्नस लाबुशेन (38) ने भी विकेट पर टिकने का माद्दा दिखाया. लंच के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को वापस पैवेलियन की राह दिखाई. वहीं चाय ब्रेक के बाद टिम पेन के रूप में टीम को छठा झटका लगा.

भारत की ओर से आज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके दिए. वहीं जडेजा दो और शमी एक विकेट लेने में कामयाब रहे.

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए थे. आज आस्ट्रेलिया को पहला झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा. उन्हें कुलदीप यादव ने 27 रन पर आउट किया.

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की थी.

भारत ने मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था. जिसके बाद भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी. सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है.

सिडनी टेस्ट के लिए टीम में रोहित शर्मा की जगह लोकेश राहुल को जगह दी गई है. वहीं, अंतिम ग्यारह में ऑफ स्पिनर आर.अश्विन को भी जगह नहीं मिल सकी है. उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं, आस्ट्रेलिया ने भी मेलबर्न में टेस्ट की अपनी अंतिम ग्यारह में एक बदलाव कर आलराउंडर मार्नस लाबुशेन को सिडनी टेस्ट में जगह दी है.

चौथे टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलियाई टीमः टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकोम्ब.


Big News