तमिलनाडु: बोरवेल में गिरे तीन साल के सुजीत की मौत


Tamil Nadu: Campaign continues to save child falling in borewell

  ANI

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे सुजीत विल्सन को काफी मेहनत और दुआओं के बावजूद नहीं बचाया जा सका. करीब 3 दिन बाद बोरवेल से सुजीत का शव निकाला गया जिसकी स्थिति काफी खराब थी.

राज्य के ट्रांसपोर्ड विभाग के प्रधान सचिव जे. राधाकृष्णन ने मंगलवार को बताया कि सुजीत का शव काफी खराब स्थिति में निकाला गया है. उन्होंने कहा, ‘सुजीत का शव बरामद किया गया है. उसे जिंदा बाहर निकालने के सभी प्रयास विफल रहे. जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था, उसमें से सड़ने की बू आने लगी थी.’ उसके शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे सुजीत विल्सन को बचाने का अभियान शुक्रवार से जारी था. राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा था कि बचाव अभियान किसी भी कीमत पर बंद नहीं किया जाएगा.

राजस्व प्रशासन के आयुक्त जे राधाकृष्णन ने कहा कि जिले के मनाप्पराई के पास नादुकट्टुपट्टी में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास किसी भी कीमत बंद नहीं किए जाएंगे और काम जारी रहेगा.

हालांकि, प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा जब बच्चा और गहराई में फिसल गया.

अधिकारियों ने बताया था कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई पर था लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया.

उन्होंने बताया था कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही थी.

अधिकारियों ने बताया था कि बचाव अभियान में छह टीमों को लगाया गया था. लाखों लोगों ने बच्चे की सलामती की दुआएं मांगी थी.


ताज़ा ख़बरें