तमिलनाडु के वेल्लोर में नहीं होगा चुनाव


tamil nadu's vellore lok sabha election could be cancel

 

राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया है. चुनाव आयोग ने 14 अप्रैल 2019 को राष्ट्रपति से अनुशंसा की थी. भारी नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.

इससे पहले तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द करने से इनकार किया था.

डीएमके उम्मीदवार के कार्यालय से कुछ दिन पहले कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. इसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी.

इस मामले में डीएमके उम्मीदवार कातिर आनंद और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मामले में आयकर विभाग ने 10 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी.


ताज़ा ख़बरें