लोकसभा चुनाव: तृणमूल ने 40.5 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट


Trinamool Congress will field 40.5% female candidate in the upcoming Lok Sabha elections

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने आगामी आम चुनावों में 40.5 फीसदी महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. ये घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को उचित भागीदारी देना उनकी पार्टी के लिए गर्व की बात है.

ममता बनर्जी ने राज्य में लोकसभा की सभी 42 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 10 मौजूदा सांसदों का नाम काट दिए.

उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि ‘‘वीवीआईपी’’ मतदाताओं को घूस देने के लिए हेलिकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों के जरिए धन पहुंचा रहे हैं.

सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया.

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंड, बिहार और अंडमान में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इस दौरान ममता बनर्जी ने मुनमुन सेन और शताब्दी रॉय के निर्वाचन क्षेत्रों की भी घोषणा कर दी. मुनमुन सेन आसनसोल लोकसभा सीट से और शताब्दी रॉय बीरभूमि से टीएमसी की उम्मीदवार होंगी.

उधर पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक और हलचल तब हुई जब टीएमसी से सांसद अनुपम हजारा बीजेपी में शामिल हो गए. हजारा उम्मीदवारों की घोषणा के कुछ समय बाद ही आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुए.


Big News