अमेरिका में आपातकाल


trump declare emergency in america

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है. आपातकाल के चलते राष्ट्रपति को धन निकालने के लिए संसद की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए संसद से बड़ी मात्रा में धन की मांग कर रहे थे, जिसे संसद ने गैरजरूरी बताया था.

ट्रंप ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे देश में अवैध आव्रजकों को घुसने से रोकने के लिए ये कदम उठाना जरूरी है. इससे पहले अमेरिका संसद ने सरकारी खर्चों के लिए धन जारी करने वाले बिल को पास कर दिया. इसके पास ना होने के चलते अमेरिका में पांच हफ्तों तक शटडाउन रहा. लेकिन सीमा पर दीवार बनाने के लिए मांगे जा रहे धन को संसद ने नामंजूर कर दिया था.

ट्रंप मैक्सिको सीमा पर 322 किलोमीटर लंबी दीवार बनाना चाहते हैं. इसके लिए वो करीब 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग कर रहे हैं. ट्रंप ने आपातकाल की घोषणा करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि डेमोक्रेट्स और मानवाधिकार संगठन अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीमा के पार से अवैध आवागमन और ड्रग का व्यापार रोकने के लिए ये कदम उठाना बहुत जरूरी हो गया था. ट्रंप ने कहा, “ये बड़ा काम है क्योंकि अवैध ड्रग, गैंग और लोगों ने हमारे देश पर धावा बोल रखा है.”

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ये कदम दीवार को जल्दी से जल्दी बनाने के लिए उठाया है.

ट्रंप के इस कदम की दोनों ओर से आलोचना हो रही है. विपक्ष ने तो पहले ही कोर्ट में जाने की घोषणा कर दी है.

डेमोक्रेट्स की ओर से इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल करने पर सैंडर्स ने कहा, “हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन कोई कानूनी चुनौती नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस को अपना काम करना चाहिए.”

सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर और स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि आपातकाल की घोषणा कानून न होने की स्थिति होगी. यह राष्ट्रपति के अधिकारों का दुरुपयोग होगा.

नैन्सी पेलोसी और संसद में डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने एक साथ दिए बयान में कहा कि ये इमरजेंसी गैरकानूनी है. ट्रंप जिस संकट की बात कर रहे हैं वो मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा कि ये संविधान पर हमला है.


Big News